भारत सरकार डिजिटल इंडिया को बनाने के लिए पूरे भरसक प्रयास करती जा रही है उसी के साथ भारत में इंटरनेट को लेकर नए नए प्लान आते रहते हैं नया मॉडल पेश करते हुए ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटर ने मोबाइल कंपनियों को डाटा ऑफिस प्रोवाइडर र यानि POD बनाने का नायाब सुझाव दिया है जिसमें सुझाव में शहर और कस्बों में जगह-जगह पर सभी मौजूद होंगे और इनमें आकर मोबाइल या लैपटॉप यूजर सिर्फ ₹2 में वाईफाई सर्विस यूज कर सकेंगे|
ट्राई के इस नए Idea के लागू होने पर उपभोक्ताओं को 90 परसेंट कम रेट पर इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकेगा इससे हर कोई कहीं से भी कभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएगा जैसे देश के विकास में काफी बड़ा योगदान रहेगा|
Wi-fi अब सभी जगह
टेलीकॉम रेगुलेटरी पावर तर्ज पर देश भर में वाईफाई ग्रेड बनाने का एक शानदार मॉडल बनाने की बात कही है इस ग्रेट के द्वारा पूरे देश के हर शहर कस्बे कोने-कोने में वाईफाई यानी इंटरनेट आसानी से उपलब्ध हो जाएगा वाईफाई नेटवर्क द्वारा पूरे देश में छोटी-छोटी कंपनियों द्वारा इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के नए नए मॉडल बनाने की जरूरत बताई है
इस मॉडल द्वारा ट्राई चाहता है कि लोगों को छोटी-छोटी जरूरतों के मुताबिक इंटरनेट डाटा पैक यह वाउचर उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था होनी चाहिए और इन पैकेट की कीमत ₹2 से शुरू हो जाती है इस Idea के साथ चलते फिरते कभी भी कहीं भी किसी भी जगह बड़ी आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे|
छोटा रिचार्ज
कम दाम का रिचार्ज लाने का एक ही उद्देश्य है जिससे हर कोई छोटा बड़ा रिचार्ज अपनी जरूरत के मुताबिक खरीद सके और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके इंटरनेट जितनी जल्दी लोगों तक पहुंचेगा वह उतनी ही जल्दी इंफॉर्मेशन से अवगत हो पाएंगे इसके लिए उनके पास इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने देशभर में वाई फाई की आसान उपलब्धि के संबंध में बात करते हुए बताया कि देशभर में ब्रॉडबैंड सर्विस के आसान पहुंच ही डिजिटल इंडिया बनाने में सक्षम है आजकल वाईफाई डिवाइस की कम कीमत के कारण वाईफाई ही इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए सबसे बेहतर और मुनासिब विकल्प है
ये भी पढ़े :व्हाट्सप्प अपने नए फीचर में देगा कैश वॉलेट
ट्राई के मुताबिक पीसीओ की तर्ज पर POD सेंटर आम लोगों को लगभग निशुल्क कीमत पर इंटरनेट एक्सेस उपलब्ध करा सकते हैं। ट्राई के मुखिया ने पब्लिक वाईफाई ओपन पायलट प्रोजेक्ट को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा को सौंपी है ट्राई इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी संजीदा है और इस प्रोजेक्ट के पहले चरण की सफलता के बारे में एक रिपोर्ट भी शामिल की है ट्राई प्रोजेक्ट को लेकर आने वाले समय में नए कदम उठाने का सुझाव भी दिए जिससे देश के विकास में इंटरनेट सबसे बड़ा योगदान साबित होगा भारत सरकार का सपना डिजिटल इंडिया बनाने का पूरा होगा|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें